कोरोना बना फिर चिंता का विषय? 84 नए मरीज।। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शनिवार को 65 नए मरीज मिलने के बाद रविवार को 84 नये मरीज मिले।मिली जानकारी अनुसार आज राजनांदगांव में 25 सर्वाधिक नये कोरोना मरीज मिले हैं, वही रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 9, कवर्धा से 8, दुर्ग से 7, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, बालौदाबाज़ार से 4, जांजगीर से 3, कांकेर से 2, बलरामपुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 1-1 नये मरीज मिले है।इससे पहले रविवार की दोपहर 44 नये मरीज सामने आये थे, देर शाम इस आंकड़े में 40 नये मरीज और बढ़ गए। देर रात तक आंकड़ा और भी बढ़ सकता है

Advertisement

Tanay

इधर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2694 हो गयी है। वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश 619 रह गयी है। आज 118 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वही अब तक कुल 2062 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है, जबकि 13 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay