अनलॉक 2 की खुली किताब ।। स्कूल की किताब 31 जुलाई तक बन्द। जाने पूरी खबर :-

Spread the love

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकेहैं, वहीं 16 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच सरकार ने अनलॉक2 (Unlock2) को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. मालूम हो कि लॉकडाउन के पांचवें फेज को अनलॉक1 (Unlock1) कहा गया था.जिसमें धीरे-धीरे कई तरह की रियायतें दी गई थीं. अनलॉक1 30 जून को समाप्त हो रहा है और 1 जुलाई से अनलॉक का
दूसरा चरण शुरू होना है. नए दिशानिर्देशों के अनुसार नाइट कर्फ्यू का समय बदलकर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा मेट्रो को भी चलाने की इजाजत नहीं दी गई है.

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay