चावल चोरी की जांच में लापरवाही बरतते आरपीएफ सब इंस्पेक्टर समेत दो निलंबित पूरा पढ़ें:-

Spread the love

अकलतरा।अकलतरा साइडिंग में खड़ी चावल से भरी मालगाड़ी के 1 वेगन से करीब 15 बोरी चावल चोरी के मामले में आरपीएफ प्रमुख ने चांपा के एक सब इंस्पेक्टर और 2 प्रधान आरक्षको को निलंबित कर दिया है। उन पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ बिलासपुर के अफसरों ने चाम्पा आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एलएस गौतम,दो स्टाफ प्रधान आरक्षक आर एस राजपूत और आरक्षक सुबोध कुमार की लापरवाही पाई गई। उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।अकलतरा से चावल भरकर टाटानगर जा रही मालगाड़ी अकलतरा साइडिंग में खड़ी थी। चोरों ने मौका पाकर एक बैगन से 15 बोरी चावल पार कर दिया। इनमें से 5 बोरी को पेड़ों के पीछे छुपाया और 10 बोरी को यार्ड में ही गिरा दिया था ताकि उसे मौका पाते ही ले जा सके।

Advertisement

Tanay

देर रात रेल साइडिंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने 50-50 किलो की 10 चावल की बोरियों को साइडिंग में पड़ा देखा.सूचना मिलते ही rpf टीम ने दूसरे दिन मौके पर पहुंचर साइडिंग में अलग-अलग जगहों पर पड़े चावल की बोरियों को जप्त किया। पूछताछ के दौरान कुछ संदेहियों के आसपास घूमने की जानकारी मिली।इसके बाद लाइन किनारे यार्ड में रखी चावल बोरियों को लेने के लिए पांच व्यक्ति पहुंचे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर चावल की बोरियां जब्त की थी।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay