ट्वीटर जैसा ही चीनी विवो ऐप में से हटे पीएम मोदी।। दिख रहा गहरा संदेश पूरा पढ़ें:-

Spread the love

दिल्ली।हम जानते हैं कि दुनियाभर में सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म माने जाने वाले फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप को चीन में वहां की सरकार ने ऐंटरी नहीं दी है. इसके चलते वहां ट्विटर की तरह चीन में प्रचलित सोशल मीडिया एकाउंट वीबो (Weibo) है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी वीबो पर आधिकारिक अकॉउंट था. जी हां पीएम मोदी का चीनी ट्विटर पर प्रोफाइल बुधवार तक तो था लेकिन बुधवार को वह पूरी तरह से ब्लैंक हो गया और उनके इस हैंडल से फोटो, पोस्ट्स और कमेंट्स हटा दी गई है.

Advertisement

Tanay

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही भारत में चीनी 59 ऐप्स को हटाने का निर्णय लिया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि वे वीबो (Weibo) से अपना प्रोफाइल हटा देंगे जिसे उन्होंने कुछ साल पहले ज्वॉइन किया था. सूत्रों ने बताया कि वीआईपी खातों के लिए वीबो छोड़ने की एक जटिल प्रक्रिया है, यही वजह है कि आधिकारिक प्रक्रिया शुरू की गई. वीबो पर प्रधानमंत्री मोदी के 115 पोस्ट थे. मैन्युअल रूप से उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया और बहुत प्रयास के बाद 113 पोस्ट्स हटा दिए गए.

Advertisement

Tanay


वीबो पर प्रधानमंत्री मोदी से संबंधित सभी सूचनाएं हटाने का यह वाकया उस घटना के करीब 10 दिन बाद आया है जब इससे पहले पोपुलर सोशल मीडिया एप वीचैट से पीएम मोदी समेत कम से कम तीन भारतीय अधिकारियों को बयानों को भारतीय दूतवास के ऑफिशियल एकाउंट से डिलीट किया गया था.

Advertisement

Tanay