भीषण गर्मी के साथ साथ छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज। क्या पसर गए सरकार के पाव? पूरा पढ़ें:- :-

Spread the love

राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के बाद उसकी बच्ची, पत्नी और पड़ोसन को भी हुआ कोरोना । पहली बार एक दिन में 68 नए संक्रमित मिले।

Advertisement

Tanay

° प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 360 हो चुकी है , जिसमें 79 लोग ठीक भी हुए|

Advertisement

Tanay


प्रदेश में 15 दिन पहले तक दो से तीन दिन के बीच 2 या 3 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। अब अक्सर 10 या 20 से ज्यादा लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मंगलवार को शाम तक 68 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित मुंगेली जिले से मिले। बेमेतरा से 13, राजनांदगांव से 12 बालोद से छह कांकेर से चार बिलासपुर और जशपुर से 2-2 बलरामपुर व सूरजपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।

राजनांदगांव में पहले से संक्रमित पाए गए डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की बेटी, पत्नी और पड़ोसन में भी कोरोनावायरस पाया गया। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 360 हो चुकी है।

Advertisement

Tanay