Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
अपोलो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से लोग परेशान। बेबस मरीज लग रहे खुद कतार में ।
शहर के सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले अपोलो अस्पताल जिसमें कई लोगों का भरोसा कायम है वह लोग सोचते हैं कि ऐसे अस्पताल में इलाज के साथ-साथ सुविधाओं का भी लाभ ले सकें परंतु अस्पताल की फीस ज्यादा होने के बावजूद सुविधाओं का कोई लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है इस फोटो में हम यह देख पा रहे हैं की अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो हो रहा है परंतु मरीजों को स्वयं कतार पर लग कर अपने बिल का भुगतान करना पड़ रहा है अपोलो हॉस्पिटल में पिछले 6 माह से जा रहे एक मरीज से बात करने पर यह पता चला की हॉस्पिटल में दो बिलिंग काउंटर होने के बावजूद एक बिलिंग काउंटर से ही पूरा कार्य किया जा रहा है तथा एक बिलिंग काउंटर पूरी तरह से बंद कर रखा गया है इससे एक ही लाइन में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है तथा इस वैश्विक महामारी के दौरान इस कतार में लगकर अपने बिल का भुगतान करना एक संतोषजनक स्थिति को पैदा कर रहा है मरीजों का कहना की अस्पताल प्रशासन को चल रही महामारी को मद्देनजर रखते हुए बिलिंग के लिए और भी अलग काउंटर जो बंद पड़े हैं उन्हें कार्य पे लाना चाहिए वह डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन भुगतान का प्रयोग करना चाहिए
विगत कुछ दिन पहले की घटना जिसको लेकर लोगों की नाराजगी अपोलो अस्पताल पर दिखी थी वे लोग अब इस बात को लेकर भी अपने नाराजगी सामने रख रहे हैं
Advertisement