महाराष्ट्र में डगमगाई राजनीति। ठाकरे ने महा आघड़ी नेताओं की बैठक बुलाई

Spread the love

° “राज्य सरकार की स्थिरता को लेकर शंका करने की जरूरत नहीं है” ऐसा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने कहा

Advertisement

Tanay

° “कोश्यारी के राज्यपाल बनने के बाद मैं उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं कर पाया था” ऐसा सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात पर पवार ने कहा

Advertisement

Tanay


महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सरकारी आवास वर्षा पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई है। बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पिछले दो दिनों से दो बड़े भाजपा नेता प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं। इस बैठक में गठबंधन तीनों पार्टियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

शुरू ऐसे हुआ राजनीतिक विवाद :- इस राजनीतिक उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात की। पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा था क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों गतिरोध की खबरें सामने आईं।

शरद पवार : ठाकरे सरकार पर कोई खतरा नहीं

मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट कहा कि ठाकरे सरकार स्थिर है। राज्य सरकार पर कोई खतरा नहीं है। ठाकरे सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस और राकांपा मजबूती से सरकार के साथ हैं। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों दल एकजुट हैं। पवार ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य कोरोना संकट से बाहर निकलने का है। इसके लिए पूरी ताकत लगानी है। राज्यपाल ने मुझे चाय पीने बुलाया था। पवार राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे से मिलने उनके मातोश्री बंगले में गए थे। सरकार बनने के बाद पवार पहली बार मातोश्री गए थे।

Advertisement

Tanay