गोधन न्याय योजना का शुभारंभ।। मोपका गौठान के गौपालक से ₹2 किलो की दर से खरीदा गया 13 किलो गोबर।। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आज जिले के मोपका शहरी गौठान से योजना की प्रभारी एवं संसदीय सचिव शकंुतला साहू ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे।सुश्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। गौपालकों के हित में लिया गया यह निर्णय आने वाले समय में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के दिन इसकी शुरूआत की जा रही है।

Advertisement

Tanay

कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से एक ओर जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा एवं दूसरी ओर शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्रम के दौरान सुशील यादव से 13 किलो गोबर दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया एवं गौठान का निरीक्षण भी किया गया।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay