Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर—- शहर से लगे ग्राम पंचायत महमंद में भी हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हरेली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोधन न्याय योजना की शुरूआता के साथ आयोजकों ने हमेशा की तरह इस साल भी गांव के अनुभव को सम्मानित किया।
महमंद में पिछले तीन साल की तरह इस साल भी हरेली पर्व पर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजकों ने बुजुर्गों का सम्मान किया। इस मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना का योजना का क्षेत्र में आगाज किया गया।कार्यक्रम मे बतौर प्रमुख अतिथि मस्तूरी के पूर्व विधायक दीलिप लहरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण ने शिरकत किया। ग्राम पंचायत के सम्मानित नागरिक और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि नागेन्द्र राय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान किसानी के औजार हल, गैंती, कुदली, रांपा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम को अभय नारायण राय और दिलीप लहरिया ने संबोधित किया। दोनों नेताओं ने उपस्थित लोगों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने कहा गोधन न्याय योजना भूपेष बघेल सरकार का क्रांतिकारी कदम साबित होगा। डेढ़ साल की सरकार ने किसानों की अर्थव्यवस्था के साथ ही रोजगार मूलक योजना लाकर क्रांतिकारी फैसला किया है। इस योजना के केन्द्र में गांव का मजदूर किसान है। गोधन न्याय योजना से जहां गौ माता की देखभाल होगी।, वहीं चरवाहों को प्रतिदिन गोबर से 200 की आमदनी प्रारम्भ हो जायेगी। हरेली के इस अवसर पर सरकार ने इस योजना को जनता को सौंपा है। निष्चित रूप से गोबर के खाद का उपयोग जब किसान अपने खेतों में करेंगे, तो रासायनिक निर्भरता खत्म होगी। सभा को उपसरपंच नागेन्द्र राय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान उप सरपंच नागेन्द्र राय ने ग्राम के सभी बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों के पास पहुंचकर गमछा और श्रीफल दिया।
Advertisement