Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
नई दिल्ली. घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन सोना खरीदना सस्ता हो गया है. मई में 47,980 रुपये का रिकॉर्ड स्तर बनाने के बाद घरेलू बाजार में सोना अब गिरकर 46799 रुपये के भाव पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता हो गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है.
क्यों सस्ता हुआ सोना-एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई देशों में अब फिर से बिजनेस गतिविधियां शुरू हो गई है. इसीलिए शेयर बाजार में रौनक लौटी है. लिहाजा निवेशकों का रुझान अब सोने की ओर से कम हुआ है.दुनिया भर की रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो अगले कुछ महीनों के दौरान भी सोने में निवेश जारी रहेगा. ऐसे में कीमतें 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है.
अगर आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि हम ऐसे आभूषण खरीदते हैं जिनमें नग (पत्थर) जड़े होते हैं. ऐसे में कुछ बेईमान ज्वेलर पूरे नग का वजन करते हैं और इसे सोने की कीमत के साथ जोड़ देते हैं. यानी सोने के मूल्य के बराबर इनका दाम लगा दिया जाता है. इसे वापस बेचने पर सामान्य रूप से पत्थर के वजन और अशुद्धता को कुल मूल्य से घटा दिया जाता है.
Advertisement