अगर हटाना चाहते हैं आखों से चश्मा तो अपनाये ये नुस्खे!!

Spread the love

आजकल लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसा हो गया है कि हर दूसरे व्यक्ति की आंखों पर चश्मा लगा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चे भी ऐनक लगा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आजकल का गल्त खान-पान है। जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते और इससे आंखों की रोशनी कम हो जाती है। यदि 40 से 45 वर्ष की आयु में रोशनी कम हो तो इसे बीमारी नहीं कहा जाएगा। बढ़ती उम्र के कारण रोशनी कम होना आम बात है। लेकिन आप परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा रामबाण नुस्खा लेकर आए हैं जो थोड़े ही दिनों में चश्मा उतार देता है।

Advertisement

Tanay

बनाने और लेने की विधि: सबसे पहले समान मात्रा में तीनों चीजें बादाम, सौंफ,कुब्जा मिश्री एक साथ लेकर इकट्ठे पीस कर पाउडर बना लें। यदि कुब्जा मिश्री नहीं मिलती तो आप साधारण मिश्री भी ले सकते हैं। फिर इस पाउडर का रोज एक चम्मच रात को सोने से पहले दूध के साथ सेवन करें। आप चाहे तो मिश्री की मात्रा कम भी कर सकते हैं। आप देखेंगे कि 10 से 12 दिनों में ही आपकी आंखों में फर्क महसूस होगा। लेकिन यदि आप शुगर के रोगी है तो आप इस नुस्खे को न ही करें।इस लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं, ये ओपेरा न्यूज़ के विचारों को नहीं दर्शाता

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay