अगस्त महीने के लिए आगए है एलपीजी गैस के नए दाम

Spread the love

नई दिल्ली: ऐसा माना जा रहा था कि इस बार रसोई गैस के दाम में भारी वृद्धि होगी, लेकिन लोगों को खुशखबरी मिली जब 1 अगस्त को इसकी कीमत में बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले पिछले दो महीनों में रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ था। चेन्नई में 19 किलो वाले LPG Cylinder के दाम में कटौती की गई है।

Advertisement

Tanay

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम इस महीने 594 रुपए रहेंगे। पिछले महीने भी लोगों को दिल्ली में इसके लिए इतनी ही कीमत चुकानी पड़ रही थी। इससे पहले जून में दिल्ली वालों को एक LPG Cylinder के लिए 593 रुपए चुकाने पड़ रहे थे। जून में गैर सब्सिडी वाले LPG Cylinder में 12 रुपए बढ़ाए गए थे।वहीं कोलकाता में गैर सब्सिडी वाला LPG Cylinder 621 रुपए में मिलेगा, इसकी कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है। पिछले महीने इसकी कीमत 620.50 रुपए पड़ रही थी। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के लिए 594 रुपए ही चुकाने होंगे और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इसी तरह चेन्नई में इसकी कीमत 610.50 रुपए रहेगी। लोगों को पिछले महीने भी इतनी ही कीमत चुकानी पड़ी थी।

Advertisement

Tanay


चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर हुआ सस्ता: चेन्नई में 19 किलो वाले LPG Cylinder के दाम 1253 रुपए हो गए हैं, इसके लिए अब ग्राहकों को 2 रुपए का लाभ हुआ है। पिछले महीने इसकी कीमत 1255 रुपए थी। जून में ग्राहकों ने इसके लिए 1254 रुपए दिए थे।

दिल्ली में इसकी कीमत पिछले महीने की तरह 1135.50 रुपए ही बनी रहेगी। जून में यह दाम 1139.50 रुपए प्रति सिलेंडर था। कोलकाता में इसकी कीमत में एक रुपए का इजाफा हुआ है। अब लोगों को इसके लिए 1198.50 रुपए देने होंगेजबकि पिछले महीने उन्होंने इसके लिए 1197.50 रुपए चुकाए थे। मुंबई में इसकी कीमत में 50 पैसे का इजाफा हुआ है। अब इसके लिए 1091 रुपए चुकाने होंगे जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1090.50 रुपए थी

Advertisement

Tanay